Home राज्यछत्तीसगढ़ पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, बेटे चैतन्य हिरासत में

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा, बेटे चैतन्य हिरासत में

by News Desk

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार सुबह अचानक गरमाहट आ गई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सुबह के समय शुरू हुई और करीब पांच घंटे तक चली। छानबीन के बाद ईडी ने उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाया।

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आर्थिक अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ी एक बड़ी जांच का हिस्सा है। हालांकि, ED की ओर से अब तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि जांच में कुछ अहम दस्तावेज और डिजिटल सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर चैतन्य से पूछताछ की जा रही है।

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को “राजनीतिक बदले की भावना” से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक संकेत है। मेरे परिवार को निशाना बनाकर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। हम कानूनी रूप से इसका सामना करेंगे।”

राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस कार्रवाई को कानून के तहत बताया है और कहा है कि “कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।”

फिलहाल ईडी की कार्रवाई जारी है और चैतन्य बघेल से पूछताछ रायपुर स्थित ईडी कार्यालय में की जा रही है। इस मामले में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

You may also like