Home राज्यछत्तीसगढ़ मोबाइल छीनने से नाराज बच्चा फांसी पर झूला: भाई से विवाद के बाद किया सुसाइड;जानें कैसे बच्चों को फोन की लत से बचाएं

मोबाइल छीनने से नाराज बच्चा फांसी पर झूला: भाई से विवाद के बाद किया सुसाइड;जानें कैसे बच्चों को फोन की लत से बचाएं

by

बलरामपुर/ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में मंगलवार को मोबाइल चलाने के विवाद के बाद 12 साल के बच्चे ने खुदकुशी कर ली। उसने मां की साड़ी से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। मामला रामानुजगंज थाना इलाके का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मितगईं निवासी आदित्य विश्वकर्मा काम करने खेत गए थे। उनकी पत्नी भी घर के बाहर थी। सुबह 9.30 बजे दो भाई मोबाइल चलाने को लेकर आपस में भिड़ गए। बच्चों के बीच हुए विवाद में बेटा आशीष विश्वकर्मा नाराज होकर दूसरे कमरे में चला गया।

You may also like