Home राज्यछत्तीसगढ़ अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना: पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा कक्षा 6वीं से 12वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा का लाभ….

अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना: पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा कक्षा 6वीं से 12वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा का लाभ….

by News Desk

नारायणपुर: श्रम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के प्रथम दो बच्चों हेतु नवीन योजनाष् अटल उत्कृष्ट शिक्षा योजना संचालित किया जा रहा है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु कक्षा पांचवी में अच्छे प्राप्तांको एवं मेरीट के टॉप-10 में उत्तीर्ण हुये है, उन छात्र छात्राओं को काउंसलिंग में चयन के पश्चात उक्त योजना का लाभ प्रदाय किया जायेगा। उक्त योजना में समस्त शुल्क जैसे प्रवेश शुल्क, शैक्षणिक शुल्क, गणवेश, पुस्तक कॉपी, छात्रावास एवं भोजन का शुल्क मंडल द्वारा आवासीय विद्यालयों को प्रदाय किया जायेगा।

इस योजना का लाभ लेने हेतु छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत श्रमिक 01 वर्ष पूर्व निर्माण श्रमिक के रुप में पंजीकृत हो एवं प्रथम दो बच्चों हेतु पात्रता होगा। चयनित आवासिय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में प्रवेश दिलाया जाकर कक्षा बारहवी तक की कक्षाओं में निः शुल्क अध्ययन का अवसर प्रदाय किया जायेगा, जिसके लिए हितग्राही का जीवित श्रमिक पंजीयन कार्ड पत्र की प्रति, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र, छात्र छात्रा का आधार कार्ड की प्रति, छात्र छात्रा का पूर्व कक्षा में उर्तीण होने की अंकसूची की प्रति, छात्र छात्रा का वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत संबंधी प्रमाण पत्र की प्रति, छात्रा छात्रा का पिछली कक्षा की टी.सी (स्थानांतरण प्रमाण पत्र) केवल प्रवेश सुनिश्चित होने के पश्चात, स्व घोषणा प्रमाण पत्र, छात्र छात्रा का आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा। श्रमिक स्वयं के द्वारा या मोबाइल एप के माध्यम से श्रम संसाधन केन्द्र एवं किसी भी नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

You may also like