जगदलपुर। सुकमा जिले के धूर नक्सल प्रभावित इलाका व नक्सलियों के पीएलजीए हेड व डीकेएसजेडसी मेंबर हिड़मा के गांव पूवर्ती में जिला प्रशासन की मदद से सीआरपीएफ ने आरोग्यधाम शुरू किया है। यहां ग्रामीणों का 16 तरह की बीमारियों का मुफ्त में उपचार किया जा रहा है। गांव में ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया होने के बाद ग्रामीण इसका लाभ उठा रहे है। गौरतलब है कि, धूर नक्सल प्रभावित इलाकों में समय पर स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने से मौत का मामला अक्सर देखने को मिलता रहता है। ऐसे में पूवर्ती जैसे धूर नक्सल प्रभावित इलाके में अस्पताल शुरू होने से पूवर्ती और आस-पास नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को मुफ्त में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल रहा हैं। हाल ही में जिला प्रशासन के सहयोग से यहां आरोग्यधाम शुरू किया गया है, जहां 16 प्रकार की बीमारियों का फ्री में उपचार शुरू किया गया है। पूवर्ती में जिला प्रशासन सुकमा के सहयोग से सीआरपीएफ ने फिल्ड अस्पताल आरोग्यधाम में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की तरह उत्तम दर्जे का निशुल्क जांच उपचार एवं दवाइयों की 24 घंटे सुविधा उपलब्ध है। हॉस्पिटल में आधुनिक मेडिकल उपकरणों से लैस एम्बुलेंस की भी सुविधा उपलब्ध है ताकि गंभीर स्थिति में भी मरीजों को लाइफ सपोर्ट सिस्टम के साथ सुरक्षित हायर सेंटर रेफर किया जा सके।
नक्सल उन्मूलन अभियान : बटालियन हेड हिड़मा के गांव पूवर्ती में सीआरपीएफ ने शुरू किया आरोग्यधाम
31