Home राज्यछत्तीसगढ़ घाँसी(घसिया) समाज के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से की मुलाकात,दी बधाई,सामाज के बारे में किए चर्चा।

घाँसी(घसिया) समाज के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से की मुलाकात,दी बधाई,सामाज के बारे में किए चर्चा।

by News Desk

((नयाभारत सितेश सिरदार सरगुजा)):–
छत्तीसगढ़ शासन में पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल से घासी(घसिया) समाज के लोगों ने विगत दिन पूर्व मुलाकात कर पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए, साथ में अपने समाज के बारे में मंत्री से चर्चाएं किए।इस दौरान जिला अध्यक्ष अरुण सोनवानी,कार्यकारिणी अध्यक्ष बी आर आडवाणी,महोदर राम भाजपा महामंत्री,राणा बघेल अंबिकापुर ब्लॉक अध्यक्ष, सहायता राम,विनोद सागर, रामलखन सहित समाज के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

You may also like