Home राज्यछत्तीसगढ़ गरियाबंद में बाघ की दस्तक! पांडुका रेंज में मिले पंजे के निशान, वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

गरियाबंद में बाघ की दस्तक! पांडुका रेंज में मिले पंजे के निशान, वन विभाग ने जारी किया हाई अलर्ट

by News Desk

गरियाबंद

 गरियाबंद के पाण्डुका रेंज में बाघ की मौजूदगी नजर आने से क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया है. स्थिति को देखते हुए पाण्डुका वन विभाग ने दर्जन भर गांव में हाई अलर्ट जारी किया है.

वन विभाग से मिली जानकारी, पांडुका रेंज के नागझर जंगल में बाघ की मौजूदगी सामने आई है. क्षेत्र में कई जगह बाघ के पैरों के निशान देखे गए हैं.

कयास लगाए जा रहे हैं कि धमतरी जिले के सिंगपुर परिक्षेत्र से नदी पार कर बाघ पहुंचा है. क्षेत्र में पहले से ही दो हाथी मौजूद हैं, ऐसे में स्थानीय रहवासियों की चिंता बढ़ गई है.

You may also like