33
देश में किसकी सरकार बनेगी? राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से किसे कितनी सीट मिलेगी? राजस्थान के रण में कमल खिलेगा या 10 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर कांग्रेस कमाल दिखेगा? इसका फैसला आज होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद आज वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल कई एनडीए ने 13 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है लेकिन इंडिया ब्लॉक ज्यादा पीछे नहीं (11 सीट) है. राजस्थान में सबसे बड़ा उलटफेर बाड़मेर सीट पर देखने को मिल रहा है. शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे निर्दलीय उम्मीदवार रविन्द्र सिंह भाटी अब कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेद राम बेनीवाल से 44040 वोटों से पीछ गए हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प है कि इस बार किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था.