तीन दिवसीय बस्तर प्रवास आयेंगे केन्द्रीय राज्यमंत्री विश्वेवर,

11 जुलाई को पहुंचेंगे,बस्तर जिले की तीनों विधानसभा का करेंगे दौरा, स्थितियों से होंगे अवगत
जगदलपुर । भारतीय जनता पार्टी ने संगठन स्तर पर चुनाव की तैयारियां आरंभ कर दी है | केन्द्र की लोकसभा प्रवास योजना के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेवर टुडू तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर 11 जुलाई को जगदलपुर पहुंच रहे है | जो बस्तर जिले की तीन विधानसभा का दौरा कर पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थितियों से अवगत होंगे | भाजपा जिला कार्यालय में आज दोपहर को केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री टुडू के प्रवास की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक हुई ।
लोकसभा संयोजक भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य शिवनारायण पाण्डेय व सहसंयोजक नरसिंह राव बनाये गये है ,श्री पाण्डेय ने बताया कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री टुडू 11 से 13 जुलाई तक बस्तर प्रवास पर रहेंगे , जिनके आगमन की व्यापक तैयारियां की जा रही है ,इस बाबत बैठकें भी हो रही हैंं ।
बस्तर लोकसभा प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम है, लोकसभा में आने वाली आठ विधानसभा के प्रभारी भी नियुक्त किये गये है, जिसमें चित्रकोट विधानसभा में योगेन्द्र पाण्डेय, बस्तर विधानसभा में विद्या शरण तिवारी, जगदलपुर में लच्छू राम कश्यप, दंतेवाड़ा में सुधीर पाण्डेय, कोंटा में नवीन विश्वकर्मा, बीजापुर में दीपक बाजपेयी, कोण्डागांव में मनोज जैन व नारायणपुर में गौतम गोलछा विधानसभा प्रभारी बनाये गये है , केन्द्रीय राज्यमंत्री के सभी कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियां की जा रही है ।
भाजपा जिला कार्यालय में आज आहूत बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, बैदूराम कश्यप, राजाश्रय सिंह, वेदप्रकाश पाण्डेय, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष पारेख, बाबुल नाग, बृजेश भदौरिया, नरसिंह ठाकुर, नारायण ठाकुर, फूल सिंह सेठिया, देवी प्रसाद बेंजामिन आदि उपस्थित थे |