बीजापुर

BMO को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

मुर्गेश शेट्टी ,भोपालपटनम । विकास खंड चिकित्सा अधिकारी अजय रामटेके एवं स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट असीम अधिकारी को भोपालपटनम स्वास्थ्य केंद्र से हटाने की मांग की है। भोपालपटनम क्षेत्र पूरी तरह आदिवासी बहुल क्षेत्र है आज भी सड़क मार्ग से अछूता है जहां आसानी से पहुंच पाना मुश्किल होता है लेकिन इन विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य विभाग की ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं अन्य निचले स्तर के स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए दूरदराज गांव तक पहुंच कर अपनी सेवाएं कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक निभा रहे हैं ।

लेकिन बहुत लंबे समय से भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बीएमओ के पद पर पदस्थ डॉ अजय रामटेके अपने ही मात् हित कर्मचारियों को प्रोत्साहन करने की बजाय वह उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और शासन प्रशासन की ओर से होने वाले लाभों का भी हनन करते हैं जिससे इन कर्मचारियों को आर्थिक क्षति उठाना पड़ रहा है और इनके द्वारा छोटे-छोटे कार्यालयीन कामकाज के लिए पैसा का मांग किया जाता है जिसे ना देने पर उनका कार्य नहीं किया जाता है ।

जिससे कर्मचारी मायूस हो जाता है जिसका भी शिकायत कई बार मौखिक एवं लिखित रूप से दिया गया है शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि विकास खंड चिकित्सा अधिकारी अपने कर्मचारियों पर कोई नियंत्रण नहीं रख पाते हैं जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है और स्वास्थ्य केंद्र के अन्य व्यवस्थाओं पर भी ध्यान नहीं दिया जाता है ।

हर छोटी बीमारी जैसे सर्दी खांसी बुखार की दवाई को भी मेडिकल से लेने को कहा जाता है विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि ऐसे भ्रष्टाचारी अपने ही अधीनस्थ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने वाले अधिकारी को सिविल सर्जन जैसे जिम्मेदारी पदों पर पदोन्नत कर जिला मुख्यालय में पदस्थापना करना बड़ी सोचनीय बात है शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों को इस पर गहन विचार करना चाहिए क्योंकि यह अधिकारी विकासखंड स्तर में ही अपने ही माहित कर्मचारियों से ऐसा व्यवहार करता है तो जिला स्तर में इनका रवैया कैसा रहेगा यह सोचनीय है ।

लिखित शिकायत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम में पदस्थ फार्मासिस्ट असीम अधिकारी जो हमेशा स्वास्थ्य केंद्र से नदारद रहता है जिससे मरीज को दवाई वितरण में परेशानी तो होता ही है वह मेडिकल से लेने मजबूर हो जाता है ज्ञात हो कि भोपालपटनम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्य मार्ग से लगभग 1:30 किलोमीटर दूर पर स्थित है ।

कई बार फार्मासिस्ट के बारे में जानकारी लेने पर बताया जाता है कि वह बाहर गए हुए हैं वे कार्यालयीन समय में भी अनावश्यक रूप से बस्ती में अन्य कार्यों के लिए घूमते रहते हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए मरीजों को दवाई लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कुछ समय मरीज बिना दवाई लिए हुए चल आ जाते हैं कांग्रेस कमेटी का मांग है कि ऐसे लापरवाह फार्मासिस्ट एवं अधिकारी पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोपालपटनम से हटा दिया जाए ।

ज्ञापन देने में मुख्य रूप से भोपालपटनम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई एवं जिला सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर राव गौतम भोपालपटनम जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती निर्मल मरपल्ली नगर पंचायत अध्यक्ष सुश्री रिंकी कोरम नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष बोरे महामंत्री सालिकराम नागवंशी ब्लॉक उपाध्यक्ष केजी सत्यम यालम राम मूर्ति नगर पंचायत के पार्षद अरुण वासम विजार खान सेख रज्जाक अनीश खान समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को लिखित शिकायत करते हुए यह लिखा है ।

विज्ञापन Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!