अहमदाबाद | राजकोट के टीआरपी गेमिंग जोन अग्निकांड के बाद सरकार समेत स्थानीय प्रशासन हरकत में है और फायर सेफ्टी को लेकर लगातार कार्यवाही कर रहा है| इस बीच अहमदाबाद की दो स्कूलों को फायर एनओसी के अभाव में सील कर दिया गया है| दरअसल राजकोट अग्निकांड के दूसरे दिन से ही अहमदाबाद जिला शिक्षा विभाग द्वारा शहर की सभी स्कूलों में फायर सेफ्टी संबंधी जांच की गई| अब तक अहमदाबाद की 559 जितनी स्कूलों की जांच की जा चुकी है और उसमें 4 स्कूलों में फायर एनओसी नहीं होने का खुलासा हुआ है| साथ ही छत पर शेड बनाकर बच्चों को पढ़ानेवाली स्कूलों का भी खुलासा हुआ है| इस दौरान अहमदाबाद के मणिनगर क्षेत्र के नेल्शन स्कूल और जय अंबे स्कूल को सील कर दिया गया है| दोनों स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक के विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं| इन स्कूलों में 800 जितने विद्यार्थी पढ़ते हैं और इनमें फायर एनओसी नहीं होने के साथ ही मकान भी जर्जरित होने का खुलासा हुआ है| डीईओ के मुताबिक फायर एनओसी और आवश्यक प्रमाणपत्र पेश करने के बाद ही स्कूलों का सील खोला जाएगा| अगर निर्धारित समयावधि में फायर एनओसी की कार्यवाही नहीं की गई स्कूलों में सील लगा रहेगा और विद्यार्थियों को अन्य स्कूलों में प्रवेश के लिए कार्यवाही की जाएगी|
फायर एनओसी के अभाव में अहमदाबाद की दो स्कूलें सील
30