विधायक तथा बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मण्डावी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा

मुर्गेश शेट्टी ,भोपालपटनम । क्षेत्रीय विधायक बस्तर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री विक्रम शाह मण्डावी ने भोपालपटनम के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा किया । स्थानीय रेस्ट हाउस में अधिकारी एवं कर्मचारियों का आवश्यक बैठक लेकर आस पास के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के बारे में जानकारी लिया और बाढ़ ग्रस्त गाँवो के लोगो को सुरक्षित स्थानों तक पहुचाने एवं उन्हें आवश्यक सामग्री राशन आदि तत्काल पहुँचाने का निर्देश अधिकारियों को दिए ।

साथ ही बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का निरीक्षण किये जिसमे चिंतावागु किनारे बसे बामनपुर पँचायत के आश्रित ग्राम गोरगोण्डा जो बरसात की पानी से चारो ओर से गिरा है उनके सुरक्षा के लिये विधायक के द्वारा एक दल गठित कर राशन आदि समान के साथ रवानगी किया गया है विधायक ने रामपुरम व तीमेड और बारेगुड़ा क्षेत्र का जल्लावागूँ का निरीक्षण कर क्षेत्र के बारे में जानकारी लिया ।

इस दरम्यान भोपालपटनम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुर्गेश शेट्टी ने विधायक जी से अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इस बाढ़ के कारण तेलंगाना एवं महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते अवरूद्ध होने के कारण लोगो को ठहरने व भोजन के लिए परेशानी हो रही है उस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए तहसीलदार भोपालपटनम को स्थनीय सामुदायिक भवन में ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था करने निर्देश दिए।

इस दरम्यान जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर नगरपालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सल्लूर एवं ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश पामभोई सहित कॉंग्रेस पार्टी के पदादिधिकारी एव कार्यकर्ता व डिफ्टी कलेक्टर प्रभारी तहसीलदार भोपालपटनम यशवंत कुमार नाग अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।