बीजेपी नेताओं ने दंतेवाड़ा विधायक निवास पहुँच विधायक देवती कर्मा से द्रौपदी मुर्मू के लिये माँगा समर्थन

दंतेवाड़ा विधायक से भाजपा पदाधिकारियों ने आदिवासी राष्ट्रपति पद की महिला उम्मीदवार श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को वोट देने मांगा समर्थन
चंद्रकांत क्षत्रिय ,दंतेवाडा । एनडीए की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमति द्रोपदी मुर्मू जी के लिये समर्थन मांगने अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष दंतेवाड़ा मुन्ना मरकाम के नेतृत्व में स्थानीय विधायक देवती कर्मा जी को ज्ञापन सौंप भाजपा नेताओं ने समर्थन मांगने हेतु उनके विधायक निवास पहुंचे तथा माननीय विधायक के अनुपस्थित होने पर उनसे फोन पर संपर्क कर श्रीमती मुर्मू के पक्ष में वोट देकर समर्थन करने की अपील की ।
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री मुन्ना मरकाम ने कहा की देश के आजादी के बाद पहली बार यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था के प्रमुख राष्ट्रपति पद के एनडीए गठबंधन से उम्मीदवार के लिए जनजाति समुदाय की प्रतिनिधित्व करने वाली महिला, झारखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती द्रोपदी मुर्मू जी को बनाया गया है, दंतेवाड़ा की माननीय विधायक देवती कर्मा भी जनजाति समुदाय से हैं एवं महिला हैं आज हम उनके निवास पर पहुंचे थे ।

उनसे श्रीमती मुर्मू जी के समर्थन में वोट मांगने हेतु पर किसी कारणवश वे नहीं मिल पाये, हम ने उनसे फोन पर बात कर समर्थन करने की अपील की है और हमें पूरा विश्वास है कि जनजाति समुदाय की अस्मिता की आवाज को बुलंद रखने में उनका समर्थन श्रीमती मुर्मू को अवश्य प्राप्त होगा ।

इस अवसर पर दंतेवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी,अजजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री नंदलाल मुडामी, जिला महामंत्री धीरेन्द्र प्रताप, सन्तोष गुप्ता, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ओजस्वी मंडावी, उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला मंत्री सत्यनारायण महापात्र, दीपक बाजपेई, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष खीरेन्द्र ठाकुर, मंडल अध्यक्ष श्रवण कड़ती, अजजा मोर्चा महामंत्री पिसे वट्टी, भदरु नेताम पार्षद लता मरकाम, रति राम, हरीश मरकाम, मासाराम लेकामी, अनिल ताती,लक्ष्मण वट्टी, राजू कुंजाम, दिनेश गावड़े व भाजपा कार्यकर्त्ता,पदाधिकारी उपस्थित थे।