Home खेल आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने जताई पिच पर नाराजगी

आयरलैंड के खिलाफ जीत के बाद रोहित ने जताई पिच पर नाराजगी

by

अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन हो रहा है। भारत ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की है। बुधवार को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में भारतीय टीम आठ विकेट से जीत की। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पिच को लेकर निराशा व्यक्त की। उन्होंने न्यूयॉर्क की ड्रॉप इन पिच को लेकर नाराजगी जताई।टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम 16 ओवर में 96 रन पर सिमट गई थी। जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 37 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली। हालांकि, वह रिटायर्ड हो गए। 

मैच के बाद रोहित ने कहा, "नया मैदान, नया वेन्यू और हम देखना चाहते थे कि यहां खेलकर कैसा लगता है। मुझे लगता है कि पिच अभी जमी नहीं है और गेंदबाजों की काफी मदद कर रही थी। ऐसे में अपने बेसिक्स पर डटे रहना और टेस्ट मैच गेंदबाजी को याद रखना जरूरी था।"इस मैच में रोहित हाथ में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले कप्तान का चोटिल होना भारत के लिए चिंताजनक है। हालांकि, दिग्गज बल्लेबाज ने बताया कि उन्हें मामूली चोट लगी है। बता दें कि भारतीय टीम नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी।

You may also like