गुजरात, हिमाचल मॉडल से घबराने लगे बस्तर के हारे हुए भाजपाई – योगेश पाणिग्रही

जगदलपुर। भारतीय जनता पार्टी के नेता जिस गुजरात मॉडल को बेहतरीन मॉडल बताते थकते नहीं थे वह अब भाजपाईयों के लिए सांप -छछूंदर वाली स्थिति हो गई है। गुजरात मॉडल के विकास के कसीदे पढ़ने भाजपाईयों से जब गुजरात मॉडल पर टिकट वितरण की बातें कहीं जाती है तो वह मुंह बिचकाते हुए उसे नकारने लगते थे। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के आईटी सेल व सोशल मीडिया के मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने कही।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल व सोशल मीडिया के मीडिया प्रभारी योगेश पानीग्राही ने एक बयान में कहा है कि बस्तर के हारे हुए विधायक गुजरात-हिमाचल में टिकट वितरण किया, उस गुजरात मॉडल से भयाक्रांत के साथ हारे हुए नेता बौखालए हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के छत्तीसगढ़ के महामंत्री का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा नेता गुजरात मॉडल की कसमें खाते हैं और इसकी दुहाई देते नहीं थकते हैं। आगामी चुनाव में टिकट वितरण फार्मूला गुजरात-हिमाचल मॉडल के अनुसार होने की बातें प्रसारित व प्रचारित हो रहें हैं और अटकलों का बाजार गर्म है यदि विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पार्टी द्वारा गुजरात मॉडल की याद दिला रहें हैं तो मठाधीशों में बौखलाहट है।