मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, केके लाइन में आवागमन बाधित,नाइट एक्सप्रेस को कोरापुट में रोका गया

चंद्रकांत क्षत्रिय, दंतेवाड़ा। आज के के लाइन पर माल गाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण कोरपुट किरंदुल रेल मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किरंदुल से आयरन ओर भरकर विशाखापट्टनम की तरफ जा रही माल गाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण केके रेलमार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया ,रेलवे ने इस रूट की सभी पैसेंजर ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया है और यात्रियों को उनके टिकट के पैसे लौटाए जा रहे हैं ।
माल गाड़ी के डिरेल होने की वजह से किरंदुल से विशाखापत्तनम चलने वाली नाइट एक्सप्रेस को फिलहाल कोरापुट में ही रोक दिया गया है ।हालांकि हादसे की वजह अभी प्राप्त नहीं हुई और रेलवे के कर्मचारी जल्द ही आवागमन शुरु करने के प्रयास में लग गए हैं ।
बता दें कि नाइट एक्सप्रेस एक मात्र ट्रेन है जो दंतेवाड़ा जिले के लिए चलती है ,चूंकि जिले के निवासी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर विशाखापत्तनम जाने के लिए इसी एक मात्र ट्रेन पर निर्भर हैं ।
अब क्योंकि सिंगल लाइन होने के कारण किरंदुल से कोरापुट के बीच रेल आवागमन ठप है ,तो जो लोग आपात स्थिति में किसी मरीज को विशाखापत्तनम ले जाना चाहते थे उनके लिए समस्या खड़ी हो गई है ।
पिछले दो सालों में ये तीसरी घटना है जिसकी वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है ।