Home राज्य गंगा दशहरे पर हादसा: 17 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी 5 लापता

गंगा दशहरे पर हादसा: 17 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी 5 लापता

by

पटना । पटना में गंगा दशहरे पर हादसा हुआ। जहां गंगा में नाव पलटने से एक ही परिवार के 17 लोग डूब गए। फिर स्थानीय नाविकों ने 12 लोगों को बाहर निकाला। जबकि अभी भी 5 लोग गंगा नदी में लापता हैं। जिनकी तलाश जारी है। एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ लोकल गोताखोर भी लापता लोगों को खोज रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लापता लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गंगा दशहरा के मौके पर बाढ़ स्थित उमानाथ घाट भारी भीड़ थी। इसी दौरान परिवार के सभी सदस्य गंगा में स्नान करने गए थे। 
घटना की पुष्टि करते हुए बाढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। गंगा घाट पर लोगों की भीड़ है। डूबे लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नाव पलटने की सूचना पर बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम डूबे हुए लोगों की तलाश में लगी है। वहीं एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि एक ही परिवार के 17 लोग नाव पर सवार हुए थे उसके बाद ये घटना हुई। उन्होंने बताया कि गंगा नदी में लापता लोगों के तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग एक ही परिवार के मालती गांव के निवासी हैं। नाव पर महिलाओं एवं बच्चों की होने की बात भी बताई जा रही है।

You may also like

Leave a Comment