क़िस्त देने के बहाने बुलाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की धोखे से हत्या ,पुलिस की गिरफ्त में दोनों हत्यारे

चंद्रकांत सिंह क्षत्रिय दन्तेवाड़ा । किस्त अदा करने के बहाने से फाइनेंस कंपनी के एजेंट को सुनसान इलाके में बुलाकर दो युवकों ने की हत्या। हीरो फ्रिंट क्रॉप फाइनेंस कंपनी में काम काम कर रहा था मृतक अंकित गुप्ता। जिसकी हत्या गदापाल के जोगा और कमलू ने मात्र 4 हजार रुपये की किस्त वसूली के दौरान कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है ।
मामला प्रकाश में तब आया जब मृतक के परिजनों ने मृतक के कल दोपहर 2 बजे से लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई ,पुलिस ने जांच की तो उन्होंने पाया कि मृतक ने आखिरी कॉल अपने एक मित्र शानू ठाकुर को किया था और उसे बताया था कि उसे जोगेंद्र ने उसे क़िस्त लेने बुलाया है और वो उसी के साथ है ।
पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र उर्फ जोगा से सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद उसने बताया कि उसने कमलू के साथ मिलकर अंकित गुप्ता की हत्या कर दी है ,पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।
आरोपी जोगेंद्र उर्फ जोगा ने बताया कि उसने टंगिया से कई वार अंकित गुप्ता पर किये ।
आरोपी के बयान के आधार पर पुलिस ने कमलू को भी हिरासत में ले लिया है फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की अभिरक्षा में हैं ।