Home राज्य सड़क हादसा : महरौली-बदरपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो की हुई मौत; एक घायल

सड़क हादसा : महरौली-बदरपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, दो की हुई मौत; एक घायल

by

महरौली बदरपुर रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

चालक का कार पर नहीं था कंट्रोल

आज सुबह करीब 6 बजे महरौली से बदरपुर कैरिज वे (सैदुलाजाब बस स्टॉप के सामने) एमबी रोड पर एक दुर्घटना की सूचना पीएस साकेत को मिली। मौके पर पहुंचने पर फुटपाथ पर एक टाटा अल्ट्रोज कार और मूलचंद पुत्र, मूलचंद नाम के व्यक्ति का शव मिला है।

लेफ्टिनेंट सुरेश निवासी शिव पार्क, खानपुर उम्र 28 वर्ष सड़क पर पड़ा हुआ था। अन्य दो घायलों यानी कार चालक और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया।

कार फुटपाथ पर चढ़ने के बाद पेड़ से जा टकराई

कार फुटपाथ पर चढ़ने के बाद पेड़ से टकरा गई। कार की चपेट में आने से सड़क पर चल रहे एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान खानपुर के शिव पार्क निवासी मूलचंद के रूप में हुई।

वहीं, कार चालक को गंभीर हालत में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। चालक की पहचान गौतमपुरी निवासी अल्ताफ के रूप में हुई है।

You may also like