Home राज्यमध्यप्रदेश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा के 55 छात्र-छात्राओं ने नेचर कैम्प में भाग लिया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा के 55 छात्र-छात्राओं ने नेचर कैम्प में भाग लिया

by News Desk

भोपाल : वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में मध्यप्रदेश ईको-पर्यटन विकास बोर्ड के सहयोग से छात्र-छात्राओं में वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने के लिये भोपाल शहर एवं उसके आसपास के ग्रामों के शासकीय विद्यालयों के लिये नेचर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा भोपाल के 55 छात्र-छात्राओं और 3 शिक्षकों ने पक्षी अवलोकन नेचर कैम्प में भाग लिया।

नेचर कैम्प में विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्य-प्राणी दर्शन और स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों की जानकारी के साथ वन, वन्य-प्राणी और पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ करायी गयीं। कैम्प में बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर और नीलगाय आदि वन्य-प्राणियों का अवलोकन भी किया। किंगफिशर, ओपन बिल स्टॉर्क, पुलीनेक स्टॉर्क, कार्मारेंट, जकाना कूट पक्षी दर्शन और नीडम क्षेत्र में कृत्रिम घोंसले तथा पक्षियों के पुतलों का अवलोकन भी कराया। कैम्प में शोध व्यक्ति के रूप में मोहम्मद खालिक बर्ड्स एवं विजय नंदवंशी उपस्थित रहे। नेचर कैम्प के दौरान सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like