Home राज्यछत्तीसगढ़ वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा: घूमने आए युवक की पैर फिसलने से मौत

वाटरफॉल में दर्दनाक हादसा: घूमने आए युवक की पैर फिसलने से मौत

by News Desk

कांकेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मलांजकुड़ुम जलप्रपात में दर्दनाक हादसा हो गया. वाटरफॉल से एक युवक पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अपने दोस्तों के साथ यहां घुमने के लिए आया था.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से गोपाल चंद्राकर और उसके 5 दोस्तों शनिवार को मलांजकुड़ुम वाटरफॉल पहुंचे थे. इसी दौरान गोपाल डेंजर जोन में चला गया और चिकने पत्थर में पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा. युवक के दोस्तों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन अंधेरा होने के कारण रात में रेस्क्यू नहीं हो सका. रविवार सुबह नगर सेना और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू कर युवक का शव बरामद किया.

गौरतलब है कि मलांजकुड़ुम जलप्रपात में हर साल हादसे होते आ रहे हैं, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं. 2022 में भी यहां दो युवकों की मौत हो चुकी थी. लगातार हो रहे हादसों ने पर्यटन स्थलों की बदइंतजामी और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है.

You may also like