Home राज्यछत्तीसगढ़ एकल शिक्षकीय विद्यालय भैंसामुड़ा को मिला संबल…

एकल शिक्षकीय विद्यालय भैंसामुड़ा को मिला संबल…

by News Desk

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की गई युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया से कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भैंसामुड़ा के विद्यालयों में अध्यापन व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। भैंसामुड़ा का प्राथमिक शाला आश्रम विद्यालय अब तक एकल शिक्षकीय था, जहाँ शिक्षक श्री सियाराम कश्यप सभी कक्षाओं को पढ़ाते थे। युक्तियुक्तकरण के तहत यहाँ शिक्षिका श्रीमती सुमित कँवर की पदस्थापना हुई है। उनके आने से विद्यार्थियों को विषयवार पढ़ाई का लाभ मिलने लगा है और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर हुई है। विद्यार्थियों ने बताया कि नई मैडम के आने से पढ़ाई आसान हो गई है।

इसी प्रकार भदरापारा स्थित प्राथमिक शाला, जो वर्ष 2021-22 से एकल शिक्षकीय था, में भी शिक्षिका सुभद्रा पाल की नियुक्ति की गई है। प्रधान पाठिका श्रीमती रंभा मिश्रा ने बताया कि अब विद्यालय में नियमित रूप से कक्षाएँ संचालित हो रही हैं। बच्चों ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नई शिक्षिका पढ़ाई में सहयोग कर रही हैं। ग्रामीणों ने युक्तियुक्तकरण की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें विश्वास है कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल होगा।

You may also like