Home राज्य दिल्ली के गांवों का विकास करेगी AAP सरकार, एक्शन प्लान के लिए एजेंसियों को दिया निर्देश

दिल्ली के गांवों का विकास करेगी AAP सरकार, एक्शन प्लान के लिए एजेंसियों को दिया निर्देश

by

आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के गांवों का विकास करने पर 900 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बुधवार को विकास मंत्री गोपाल राय ने गांवों में विकास कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास बोर्ड और उसकी कार्यकारी एजेंसी एमसीडी व सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अफसरों के साथ बैठक की।उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने से पहले ग्रामीण विकास बोर्ड ने 1387 प्रस्ताव पास किए थे। अब इन कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा। सभी एजेंसियां 15 जून तक अपना एक्शन प्लान तैयार कर लें और 19 जून को सभी विधायकों के साथ बैठक कर विकास कार्यों में आ रही समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की जाएगी।27-28 जून को कागजी काम निपटाने और विकास कार्य में तेजी लाने के लिए सभी विभाग सचिवालय में शिविर लगाएंगे। हमारे पास इन विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अक्टूबर तक का ही समय है, लेकिन हम इसे पूरा कर लेंगे।

बजट में पहली बार 900 करोड़ रुपये का प्रविधान

दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गोपाल राय ने प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली में शहरीकृत और ग्रामीण गांव की संख्या काफी बड़ी है। इसीलिए आप सरकार ने इनके विकास के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में पहली बार 900 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इस फंड से सरकार ने शहरीकृत व ग्रामीण दोनों ही गांवों के विकास के लिए तैयारी शुरू कर दी है।राय ने बताया कि इन कार्यों को पूरा करने के लिए हमारे पास अक्टूबर तक का ही समय है। क्योंकि नवंबर में ग्रेप लागू होता है, जो दिसंबर तक लागू रहता है। इसके बाद जनवरी में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाएगी।

You may also like

Leave a Comment